सचिन तेंदुलकर के 100 सतको का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका विराट कोहली के पास, समझ लीजिए पूरा गणित
सचिन तेंदुलकर Vs विराट कोहली: विराट कोहली जो अब केवल वनडे फॉर्मेट खेल रहे हैं, साथियो विराट कोहली ने टेस्ट फॉरमैट और T20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है| क्या विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के 100 सतको का रिकॉर्ड अभी भी तोड़ सकते हैं, यह सवाल कोहली के हर एक फैन के दिलो- दिमाग़ में चल रहा है| दोस्तों इस पोस्ट में सचिन तेंदुलकर के 100 वे सतको का रिकॉर्ड कैसे तोड़ा जा सकता है, इस पर विस्तार से चर्चा करेंगे, तो चलिए इसे समझने की कोशिश करते हैं|
विराट कोहली अभी के टाइम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर केवल वनडे फॉर्मेट को खेल रहे हैं| और अब तक विराट कोहली ने कुल 82 इंटरनेशनल शतक अपने नाम कर रखा है| साथियों साल 2012 का एक वाक्या है, जब मुकेश अंबानी ने सचिन तेंदुलकर को उनके 100 वे शतक पूरे करने पर एक शानदार जश्न ( Party ) रखी थी |
उस दौरान बड़े से बड़े एक्टर अभिनेता और सभी जूनियर और सीनियर क्रिकेटर पार्टी में मौजूद थे|उस पार्टी में हम सबके भाई जान ( सलमान खान ) भी आए हुए थे, पार्टी के दौरान सलमान खान ने मस्ती के अंदाज में सचिन तेंदुलकर से एक सवाल पूछा था|
सलमान खान का सवाल यह था - क्या लगता है आपका यह अंतरराष्ट्रीय 100 सतको का रिकॉर्ड कोई तोड़ पाएगा?
साथियों यह सवाल आपमे से कई लोगों ने युटुब, इंस्टाग्राम या ट्विटर, फेसबुक जैसे ऐप एप्लीकेशन पर देख रखा होगा| हमारे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इस सवाल का जवाब बिल्कुल उसी अंदाज में सबको बताया जिस अंदाज में उनसे सवाल पूछा गया था|
सचिन तेंदुलकर ने हंसते हुए जवाब दिया इसी पार्टी में आए हमारे यंगस्टर, विराट कोहली और रोहित शर्मा इस रिकार्ड को तोड़ने का दम रखते हैं| इसी के साथ ही उन्होंने यह भी कहा मेरे लिए बहुत गर्व की बात होगी के मेरा यह 100 सतको का रिकॉर्ड कोई भारतीय ही तोड़े| हमारे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आज से करीब 12-13 साल पहले 2012 में यह भविष्यवाणी कर दी थी|
विराट कोहली या रोहित शर्मा इन दोनों मे से ही कोई मेरा रिकॉर्ड तोड़ सकेंगे, और अब वही भविष्यवाणी हमारे क्लासिक बल्लेबाज विराट कोहली के बहुत करीब पहुंच चुकी है| दोस्तों विराट कोहली अगले ही महीने 5 सितंबर को 37 साल के हो जाएंगे| इसी के साथ ही 2027 के वर्ल्ड कप तक विराट कोहली की उम्र 39 साल हो जाएगी|
विराट कोहली अपने फिटनेस के दम पर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने की दिशा में बहुत आगे बढ़ते जा रहे हैं, और यह खबर विराट कोहली के सभी फैंस को बहुत पसंद आ रहा है|
How can Virat Kohli Break Sachin Tendulkare's Record of the 100th Century? ( कैसे विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के 100वे सतको का रिकॉर्ड तोड़ सकते है )
साथियों विराट कोहली को सचित के 100वे सतको का रिकार्ड को तोड़ने के लिए लगभग 2 सालो मे 35 मैच खेलने होंगे, और उन 35 माचो में 19 शतक जोड़ने होंगे| यह वह आंकड़ा है जो इस समय विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर के 100वे सतको का रिकॉर्ड तोड़ने में बहुत मदद कर सकती है|
दोस्तों T20 वर्ल्ड कप 2024 के विजेता भारतीय टीम थी, जिसमें उसे मैच में बतौर बल्लेबाज विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच थे| उस मैच के तुरंत बाद विराट कोहली ने संन्यास लेने का निर्णय लिया था और उडी समय मीडिया कांफ्रेंस में इस बात का खुलकर खुलासा भी कर दिया था| फिर इस साल विराट कोहली ने टेस्ट फॉरमैट से रिटायरमेंट का अनाउंस कर दिया था| तो अब विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय लेवल पर केवल वनडे मैच खेलते हुए दिखेंगे |
विराट कोहली भारत के लिए इस साल कुछ ही महीनो में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए दिखेंगे, वही 23 फरवरी उनका आखिरी इंटरनेशनल शतक पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में आया था| कोहली का यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सतक नंबर 82 था, और वही वनडे में सतक नंबर 51 था|
दोस्तों इसी प्रकार विराट कोहली के टेस्ट फॉरमैट और T20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट के बाद, लोगों में सबसे ज्यादा सवाल यह उठ रहा है कि क्या विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे? क्योंकि अभी भी विराट कोहली सचिन के रिकॉर्ड से 18 शतक पीछे चल रहे हैं, ऐसे में लोगों में यह सवाल बार-बार दोहराया जा रहा है|
विराट कोहली ने अपने करियर में कुल 51 वनडे शतक, 30 टेस्ट शतक और एक T20 इंटरनेशनल शतक जद रखा है| साथियों इस तरह विराट कोहली के कुल 82 शतक पुरे हो चुके है, और अभी भी सचिन तेंदुलकर के शतक को तोड़ने के लिए उन्हें और 19 शतक बनाने होंगे|
कोहली ऐसे तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर के 100 शतको का रिकॉर्ड?
दोस्तों 2027 ODI वर्ल्ड कप से पहले इंडियन टीम को 24 से 25 वनडे मैच खेलने हैं| वर्ल्ड कप मैच में इंडियन टीम फाइनल तक का सफर बहुत आसानी से कर सकता है, तो कुल मिलाकर 11 से 12 मैच खेलने का मौका मिल सकता है| वहीं विराट कोहली को वर्ल्ड कप से पहले तक 35 मैच खेलने का मौका मिलेगा, और इन 35 माचो में सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए और इन 35 माचो में सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए कोहली को 19 और शतक जोड़ने होंगे|
वर्ल्ड कप 2027 तक भारत के पूरे शेड्यूल?
वर्ल्ड कप 2027 से पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टोटल तीन मैच खेलेगा, और यह तीनों सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेला जाए| इसके बाद नवंबर और दिसंबर मैं भारत साउथ अफ्रीका के साथ तीन सीरीज मैच के तहत खेलने वाले हैं| इसी के साथ ही 2026 नए साल के शुरुआती के महीनो में न्यूजीलैंड के साथ तीन घरेलू वनडे मैच खेले जाएंगे |
जुलाई 2026 में भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन बड़े मैच होंगे| सितंबर और अक्टूबर के महीना में वेस्टइंडीज के साथ तीन Odi मैच होंगे, और इसी के साथ नवंबर और दिसंबर में भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन बड़ा मैच खेलेगा| वही साल के अंत में दिसंबर महीने में श्रीलंका के साथ तीन Odi बड़े मैच होंगे| 2027 के वर्ल्ड कप से पहले कुछ इस टाइप से भारत अलग-अलग देशों के साथ मैच खेलने वाला है|
साथियों वर्ल्ड कप 2027 का फॉर्मेट बिल्कुल 2023 के वर्ल्ड कप मैच जैसा ही होगा| अगर वर्ल्ड कप 2023 जैसे परफॉर्मेंस से भारत फाइनल तक पहुंच जाती है तो ऐसे में भारत को कुल 11 मैच खेलने का मौका मिलेगा| विराट कोहली को ऐसे में टोटल 35 से 40 मैच खेलने को मिल सकते हैं, अगर उन माचो में उन्होंने 19 शतक जड़ दिया, तब सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड टूट जाएगा|
विराट कोहली का T20 करियर
दोस्तों विराट कोहली 125 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमे से 117 अच्छी परिया है, कुल 4190 रन, और 49.55 का अवरेज रहा है| उन्होंने t20 करीयर में 1 शतक और 38 अर्थशतक बनाया है| इनके अकावा उनके नाम 5 विकेट भी है, साथ ही 368 चौके, और 126 छक्के भी लगाए है|
विराट कोहली का ODI करियर
विराट कोहली ने 301 वंडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमे से 290 परी है| कुल 14190 रन, और 57.88 का अवरेज रहा है| जिसमे से 51 शतक और 74 अर्थ शतक बनाये है| जिसमे से उन्होंने 1325 चौके और 152 छक्के लगाए है|
विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट करियर
कोहली ने 123 टेस्ट मैच खेली है, 110 अच्छी परी, कुल 9240 रन बनाये है| जिसमे से 30 शतक और 31 अर्थशतक बनाये है, वही 1027 चौके और 30 छक्के लगाए है|
तो क्या कोहली रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे?
विराट कोहली के T20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कई लोगों का मानना है कि सचिन तेंदुलकर का 100 शहकों का रिकॉर्ड टूटना अब लगभग असंभव है| हालांकि कोहली क्लास और तगड़े बल्लेबाज है, इसीलिए अभी भी कई प्रशंसकों को उम्मीद है कि वह यह चमत्कार कर सकते हैं|
लेकिन साथियों वास्तविक में सच यही है कि अब उनके पहुंच से यह रिकॉर्ड बहुत दूर हो चुकी है| विराट कोहली का कैरियर अपने आप में एक मिसाल है, और उन्होंने पहले ही वंडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाकर सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है| इससे साबित होता है कि विराट कोहली क्रिकेट इतिहास में सबसे महान बल्लेबाजो में से एक है||
समाप्त!