Now One Batsman Nears Sachin’s Epic Record"

खतरे में है" सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड, बेहद करीब पहुंचा एक बल्लेबाज, तेंदुलकर के लिए एक बड़ा टेंशन

Sachin Tendukal Records: दोस्तों सचिन तेंदुलकर एक ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने अपने समय में बड़े से बड़े गेन्दबाजो को खूब पीटा है| सचिन तेंदुलकर इन्होंने अपने नाम कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज कर रखे हैं, जिन्हें अभी तक नहीं तोड़ा जा सका है| 

तेंदुलकर ने क्रिकेट जगत में एक ऐसा रुतबा पाया है, जिनके वजह से सचिन को क्रिकेट जगत का भगवान माना जाता है| उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में कुल 15921 रन बनाए हैं, और यह रन अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जिसे आज तक किसी बैट्समैन ने नहीं तोड़ा है|


लेकिन अब इस रिकॉर्ड के बिल्कुल करीब आ चुके हैं इंग्लैंड के महानतम बल्लेबाज जिनका नाम जो रूट है| जो रूट वह न केवल अपने करियर में हजारों रन बना चुके हैं, बल्कि पिछले कुछ 5-6 सालों से उनका प्रदर्शन और भी प्रभावशाली (बहुत अच्छा) हो रहा है| 

जो रूट ने पिछले कुछ सालों में ऐसा परदर्सन (परफॉर्मेंस) किया है, जिनसे उन्हें टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में स्थापित कर दिया गया है|

इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज जो रूट मौजूदा समय में शतक और अर्थशतक की आग उबल रहे हैं| इस लेख में हम उनके कुल टेस्ट रनों और पिछले कुछ पांच वर्षो के बेहतरीन और अच्छी प्रदर्शन पर विस्तार से चर्चा करने वाले है| जिनमें उनकी कुछ शानदार पारियां, वापसी और कुछ रिकॉर्ड शामिल होंगे| 

1. जो रुट के कुल टेस्ट करियर रन 

जो रूट ने अपने टेस्ट करियर में अच्छा प्रदर्शन के साथ-साथ कुछ बड़े और शानदार रिकॉर्ड भी बनाए है| जनवरी 2026 तक, उन्होंने कुल 163 माचो में 13963 रन बनाए हैं|  जिनमें उनका औसत 51.31 का रहा है| जो रूट ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक 41 शतक और 70 अर्थशतक जड़ चुके हैं| 

जो रूट ने टेस्ट करियर में अपना आज तक का सबसे अधिक और बड़ा स्कोर 262 जड़ा है, और यह बड़ा स्कोर उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2024 में बनाया था| 

इसी के साथ जो रूट ने अपने बेहतर और अच्छे तकनीक से जुलाई 2025 में, रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट के जगत में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं| अभी के समय उनसे आगे द ग्रेटेस्ट बैट्समैन सचिन तेंदुलकर चल रहे हैं| 


2. पिछले 6 सालों का प्रदर्शन (2021- 2026)

पिछले 5 साल जो रूट के टेस्ट क्रिकेट करियर का सबसे बेहतरीन दौर रहे हैं| इस दौरान उन्होंने अपने बल्लेबाजी में एक नई जान फूंकी, खासकर 2021 में| जो रूट ने साल 2021 से लेकर अभी तक कल 69 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 55.14 के धमाकेदार औसत से 6184 रन बनाए हैं| 

जो रूट ने साल 2021 से लेकर 2026के बीच है, 22 शतक और 23 अर्थशतक जड़ दिया हैं| वह जिस रफ्तार से टेस्ट क्रिकेट में तबाही मचा रहे हैं, उसे देखते हुए लगता है कि अगले 3 साल के भीतर ही, भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 15921 टेस्ट रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ देंगे| 

ऐसे में देखा जाए तो उनकी उम्र अभी केवल 34 वर्ष ही है, उनके फिटनेस को देखते हुए लगता है कि वह 37 से 38 साल आसानी से टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं| अगर वह अपनी इन्हीं तरह के प्रदर्शन से टेस्ट मैच खेलते रहेंगे, तो आने वाले कुछ वर्षों में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड बेहद आसानी से तोड़ सकते हैं|


3. जो रुट की अच्छी प्रदर्शन के कुछ विशेषताएं?

पिछले 5 सालों में जो रूट की अच्छी सफलता के कई कारण है, जिनमें से कुछ यह है|

1. अच्छी तकनीक और धैर्य : जो रूट की अच्छी बल्लेबाजी की सबसे बड़ी खासियत उनकी अच्छी तकनीक है, वह पिच पर धैर्य और धीरज से खेलते हैं, ख़राब और मरने वाली गेंद का इंतजार करते हैं| 

वह अपनी पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ते हैं, और फिर पीच पर सेट होने के बाद उसे एक बड़े स्कोर में बदलते हैं| शुरुआती के कुछ मुश्किल क्षणों को संभालने की क्षमता उन्हें बड़े स्कोर बनाने में बहुत मदद करती है| 

2. अलग-अलग तरह की शॉर्ट खेलने की तकनीक: जो रूट एक पूर्ण बल्लेबाज है, जो सभी तरह के शॉट खेलने में माहिर है| उनके पास रिवर्स और स्कूप जैसे शॉर्ट भी मौजूद है, जिनका इस्तेमाल वह गेंदबाजों को हैरान करने के लिए और फील्डर के बीच से गैप में शॉट लगाने के लिए खेलते हैं| वह पारंपरिक कवर ड्राइव से लेकर पुल और कट शॉट भी बेहद आसानी से खेल लेते है| 

3. शानदार फार्म और अच्छी वापसी: बीच में जब उनका परफॉर्मेंस खराब हुआ था और वह शक नहीं बन पा रहे थे, तो उन्होंने बेहद शानदार वापसी की और कप्तान की जिम्मेदारी छोड़ने के बाद उनका खेल और भी बेहतर हो गया और वह फिर से बड़ी पारियां खेलने शुरू कर दिए| 

4. दबाव में बेहतर प्रदर्शन: जब भी टीम पर रनों का कोई  दबाव होता या यह शुरुआती के बैट्समैन जल्दी आउट हो जाते हैं, तब जो रूट जिम्मेदारी उठाते हैं और सामने के बल्लेबाज के साथ एक अच्छी साझेदारी बनाते हैं| इस तरह का दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने पर उन्हें भरोसेमंद और बेहतरीन बल्लेबाज बनने में मदद करता है| 

5. हमलावर अंदाज: जो रूप शांति और आराम के साथ-साथ आक्रामक अंदाज से भी बल्लेबाजी करते हैं| शुरुआती के 5 से 10 ओवरों में वह खुद को पिच पर सेट करने की कोशिश करते हैं, सेट होने के बाद वह आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू करते हैं जिससे वह सामने वाले टीम के लिए रनों का पहाड़ खड़ा कर देते हैं| 

4. जो रूट का 2020 से अभी तक का सफर

1. साल 2020- कुल 464 टेस्ट रन और 0 शतक
2. साल 2021- कुल 1708 टेस्ट रन और 6 शतक 
3. साल 2022- कुल 1098 टेस्ट रन और 5 शतक
4. साल 2023- कुल 787 टेस्ट रन और 2 shatk
5. साल 2024- कुल 1556 टेस्ट रन और 6 शतक
6. साल 2025- कुल 571 टेस्ट रन और 3 सतक

जो रुट का खेलना अभी ज़ारी है|


5. खतरे में क्रिकेट जगत के भगवान सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड, जो रुट तोड़ सकते है रिकॉर्ड 

आप और मैं बेहद अच्छी तरह से जानते हैं कि इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट काफ़ी ज्यादा खेलती है| जिससे जो रूट को सचिन तेंदुलकर के द्वारा बनाए गए 15,921 टेस्ट रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने का अधिक से अधिक मौका मिलेगा| जो रूट 163 टेस्ट माचो में 51.30 की बेहतरीन औसत से 13963 रन बना चुके हैं| 

जो रूट सचिन तेंदुलकर के बनाए गए 15921 टेस्ट रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल 1958 रन पीछे चल रहे हैं| अगर जो रूट पिछले चार-पांच वर्षों की तरह परफॉर्मेंस करेंगे, तो अगले 3 साल के भीतर ही बड़ी आसानी से इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब हो जाएंगे| 

6. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन किसने बनाया और किस देश के हैं?

1. सचिन तेंदुलकर (देश- भारत) कुल 15921 रन

2. जो रुट ( देश- इंग्लैंड) कुल 13963 रन

3. रिकी पोंटिंग  (देश- ऑस्ट्रेलिया) कुल 13378 रन

4. जैक कैलिस (देश- साउथ अफ्रीका) कुल 13289 रन 

5. राहुल द्रविड (देश- भारत) कुल 13288 रन 

7. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक किसने बनाया और किस देश के है?

1. सचिन तेंदुलकर (देश- भारत) कुल 51 शतक 

2. जैक कैलिस (देश- साउथ अफ्रीका) कुल 45 शतक 

3. रिकी पोंटिंग (देश- ऑस्ट्रेलिया) कुल 41 शतक 

4. जो रूट (देश- इंग्लैंड) कुल 41 शतक 

5. कुमार संगकारा (देश- श्रीलंका) कुल 38 शतक 

6. स्टीव स्मिथ (देश- ऑस्ट्रेलिया) कुल 36 शतक 

7. राहुल द्रविड़ (देश- भारत) उल 36 शतक 


निष्कर्ष

जो रूट टेस्ट क्रिकेट का अभी के समय का अद्भुत बल्लेबाज है| जिन्होंने अपने पूरे करियर में लगातार अच्छे और बुरे प्रदर्शन के साथ अपने टेस्ट करियर को संभाला है| पिछले 5 वर्षों में उन्होंने अपने बल्लेबाजी में एक नई जान फुकी है, जिसकी मदद से उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े और इंग्लैंड के लिए कई अच्छी पारियां खेली है | 

उनका अद्भुत प्रदर्शन यह साबित करता है कि अभी के खेल के हिसाब से वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने की क्षमता रखते हैं| 

समाप्त!

Post a Comment

Previous Post Next Post