Mobile Phone ke Side Effects: जानिए आसानी से बचाव के उपाय?

दोस्तों आज कल के लोगो की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है स्मार्ट मोबाइल फोन| फिर चाहे वो कोई बच्चा हों, जवान हों या बूढ़े, सभी इसके चपेट में आ चुके हैं| यहाँ तक कि मैं खुद भी एक समय इसके असर से अपने आप को बचा नही पाया था| 

स्मार्टफोन के अपने बहुत से फायदे है, अगर इसका इस्तेमाल एक सीमित समय तक किया जाए, तो हम दुसरो से बहुत आगे निकल सकते हैं| लेकिन अगर इसका इस्तेमाल सीमित समय से ज्यादा किया जाए, तो यह हमारे शरीर के लिए बहुत सारी दिक्कतें उत्पन्न कर सकता है| मैं भी एक समय इसके चपेट में आकर दिन भर दोस्तों के नोटिफिकेशंस, सोशल मीडिया और गेम्स खेलने में लगा रहता था,  जिससे कुछ समय बाद मेरी आंख, गर्दन और नींद पर बुरा असर पढ़ना शुरू हो गया|


शु
रुआत में मैं इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया लेकिन धीरे-धीरे ये मेरे रोज़मर्रा के जीवन को प्रभावित करने लगा| मैंने महसूस किया कि मोबाइल फोन सिर्फ टाइम पास का साधन नहीं है, अगर ध्यान न दिया जाए तो ये हमारी सेहत के लिए खतरा भी बन सकता है| 

अगर आप बिना इन बातो को जाने मोबाइल का उपयोग करते है, तो आप भी बिल्कुल मेरी तरह ही Mobile Phone ke Side Effects का शिकार हो जाएंगे| इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊँगा कि कैसे आप बिना किसी Side Effects के खुद को स्मार्ट तरीके से फिट रख सकते है| 

1. मोबाइल फोन से होने वाले नुकसान?

मोबाइल फोन से होने वाली कुछ मुख्य बीमारियां, जिससे मैं भी काफी समय तक परेशान था| 

1. आंखों में दर्द रहना: मोबाइल फोन का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने से सबसे पहले उसका असर हमारे दोनों आंखों पर पड़ता है| जब कभी मैं देर रात तक मोबाइल चलाता हूँ, तो उसके अगले दिन सुबह उठने पर मेरी आंखों में दर्द और थोड़ी बहुत जलन होने लगती है|  यह सब मोबाइल की नीली रोशनी की वजह से होता है| 

2. गर्दन में दर्द होना: मोबाइल चलाते समय हमें अक्सर अपनी गर्दन मोबाइल की डायरेक्शन में नीचे या फिर ऊपर करनी होती है| मैं जब बिस्तर या कुर्सी पर बैठकर मोबाइल चलाता हूँ, तो मोबाइल की डायरेक्शन में अपनी गर्दन को ऊपर-नीचे करना पड़ता है, जिससे कारण मेरी गर्दन और कंधों में दर्द होता है| 

3. नींद में परेशानी: सोने से पहले मोबाइल चलाने की आदत सबसे बुरी होती है| मैं जब कभी सोचता कि आज जल्दी सो जाऊंगा, लेकिन जैसे ही मोबाइल उठना तो समय का पता नहीं चलता| जब आखिर में सोने जाता हूं तो नींद देर से आती है और सुबह थकान महसूस होती है| 

4. तनाव और एंग्जायटी: मोबाइल फोन से हमारी तनाव और एंजायटी बढ़ती है, क्युकी जब लोग सोशल मीडिया पर दूसरों की आराम दायक वाली जिंदगी देखता है, तो खुद से तुलना करने लगता है| इससे मन उदास हो जाता है और बेवजह चिंता होने लगती है|


2. मोबाइल फोन से होने वाले नुकसान के मुख्य कारण? 

1. मोबाइल को जरूर से ज्यादा और फालतू में इस्तेमाल करना|

2. देर रात तक मोबाइल चलाने की बुरी आदत लगना|

3. मोबाइल के स्क्रीन से निकलने वाली नीली रोशनी| 

4. गलत पोजीशन में बैठकर मोबाइल इस्तेमाल करना| 

5. बहुत देर तक गर्दन झुका कर मोबाइल देखना| 

6. सोने से पहले मोबाइल का उपयोग करना| 

7. अंधेरे में मोबाइल देखने की बुरी आदत | 

8. दूसरों की जिंदगी से खुद की तुलना करना| 

9. मोबाइल नोटिफिकेशंस पर बार-बार ध्यान रखना| 

10. नींद और आराम के समय मोबाइल से दूरी न बनाना|h

3. हम पर मोबाइल का असर होने के संकेत?

1. आँखो का जल्दी थकना या लगातार झपकाने का मन होना| 

2. बार-बार नींद टूटना| 

3. सर में हल्का या तेज दर्द होना| 

4. जब मोबाइल ना मिले तो मन उदास और चिड़चिड़ा पर लगना| 

5. अपने आस-पास के माहौल या लोगों पर ध्यान न देना| 

6. मोबाइल के बिना जिंदगी बेकार लगना| 

7. मोबाइल के बिना टाइम पास करना पहाड़ जैसा लगना| 

(यह भी पढ़ें- सर्दियों में बहुत ज़्यादा नींद आना, क्या यह आलस है या किसी हार्मोन बदलाव का असर?)

4. मोबाइल के असर से बचाव के आसान उपाय?

मोबाइल आजकल बहुत ज़रूरी है, लेकिन ज़्यादा इस्तेमाल किया जाए तो आँख, गर्दन और दिमाग सब थक जाते हैं| मैं खुद ये सब ट्राय करके देख चुका हूँ, इसलिए अपने अनुभव के साथ बता रहा हूं कि आप इससे कैसे बच सकते हैं| 

1. हर 1 घंटे बाद आंखों को आराम देना

2. सोने से पहले मोबाइल इस्तेमाल न करें

3. मोबाइल देखने का समय (स्क्रीन टाइम) लिमिट में लड़ दें| 

4. हमेशा अच्छी तरह बैठकर मोबाइल इस्तेमाल करें| 

5. मोबाइल चलाते समय बीच-बीच में ब्रेक ले|

6. पर्याप्त मात्रा 3 से 4 पानी पिए और हाइड्रेट रहे | 

7. मोबाइल की ब्राइटनेस कम रखें|

8. सोते समय तकिया के नीचे मोबाइल न लें|

9. बच्चों को मोबाइल केवल से 60 से 90 मिनट के लिए दें| 

10 चार्ज में लगाकर मोबाइल का इस्तेमाल न करें| 

5. मोबाइल से जुड़ी अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

Q1. मोबाइल ज़्यादा इस्तेमाल करने से क्या नुकसान होता है?

Answer- मोबाइल ज़्यादा इस्तेमाल करने से हमारे आँखों में दर्द, सिरदर्द, नींद की कमी और तनाव हो सकता है| 

Q2. क्या मोबाइल से आँखें खराब होती हैं?

Answer- हाँ, ज़्यादा देर तक मोबाइल देखने से आँखों में जलन होती है, जिससे धीरे-धीरे आँखों की रोशनी कम होते जाती है और ज्यादा दिक्कत होने पर चश्मा लगाने की  नौबत आ सकती है| 

Q3. बच्चों के लिए मोबाइल नुकसानदायक है?

Answer- हाँ, बच्चों के लिए मोबाइल नुकसानदायक है, ज़्यादा मोबाइल का उपयोग करने से बच्चों की  पढ़ाई और आँखों पर बुरा असर पड़ता है| 

Q4. सोने से पहले मोबाइल चलाना सही है या नही?

Answer- सोने से पहले मोबाइल चलाना सही नहीं है, क्युकी मोबाइल की नीली रोशनी नींद लाने वाले हार्मोन को बिगाड़ देती है जिससे नींद खराब हो सकती है|

Q5. मोबाइल के नुकसान से कैसे बचें?

Answer- मोबाइल के नुकसान से बचने के लिए इसका इस्तेमाल सीमित समय तक करें और बिच-बीच में ब्रेक लें| 

Q6. 1 दिन में कितना मोबाइल चलाना ठीक है?

Answer- 1 दिन में अपने ज़रूरत के हिसाब से 2 से 4 घंटे मोबाइल का उपयोग करना काफी होता है| 

(यह भी पढ़ें- खांसी में क्या खाएं और क्या न खाएं – पूरी जानकारी)

निष्कर्ष

आज मोबाइल फोन हर किसी की ज़िंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन गया है| इससे काम आसान होता है, लेकिन अगर हम इसे ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं तो इससे हमारी सेहत खराब हो सकती है| ज्यादा देर तक मोबाइल देखने से आंखों में दर्द होता है, सिर भारी लगता है, नींद पूरी नही होती और कभी-कभी हम मोबाइल की वजह से अपनों से लड़ने-झगड़ने लगते हैं| 

मैंने खुद महसूस किया है कि जब मैं देर तक मोबाइल चलाता हूँ, तो अगली सुबह आँखों में जलन होती है और काम में मन नहीं लगता| लेकिन जब से मैं मोबाइल का इस्तेमाल करते समय बीच-बिच में ब्रेक लेना और सोने से ठीक 1 घंटे पहले मोबाइल बंद कर देना शुरू किया हूँ, तब से मेरी नींद और ध्यान दोनों पहले से बहुत अच्छी हो गई है| इसलिए मोबाइल का सही समय पर और सीमित इस्तेमाल करना चाहिए| 

डिसक्लेमर

यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए लिखी गई है, इसमें दी गई जानकारी medical advice नहीं है| किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए अपने डॉक्टर या हेल्थ एक्सर्ट की सलाह ज़रूर लें| 

Post a Comment

Previous Post Next Post