अपने परिवार, दोस्त और गर्ल फ्रेंड को 2026 के नए साल की शुभकामनाए ऐसे दे, जिससे उनके दिलो में आपकी जगह बन जाए
Happy New Year Whisesh 2026 in Hindi, Massage of Happy New Year 2026, Happy New Year 2026 Whisesh, Happy New Year 2026 Quotes & Massage.
साथियों अगर आप भी अपने दोस्तों, परिवार और चाहने वालों के लिए नए साल 2026 के इस शुभ अवसर पर उन्हें एक अच्छा सा शुभकामनाए देने के लिए कोट्स और मैसेज की तलाश कर रहे हैं, तो आपकी यह खोज यहीं खत्म होती है| आज के इस खास आर्टिकल लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं 30+ बेहतरीन दिल छू लेने वाली नए साल की कुछ कोट्स और मैसेज, जिन्हे पढ़कर आपके अपने चाहने वालो के चेहरो पर मुस्कान आ जाएगी |
दोस्तों नए साल पर बधाई का संदेश और कोट्स भेजने से न केवल आपके रिश्ते मजबूत होते है, बल्कि यह आपके प्यार और अपनेपन को जाहिर करने का सबसे बेहतरीन और खास तरीका होता है| दोस्तों जब 1 जनवरी को पूरा देश नए साल के जश्न मना रहा होता है, तो क्यों ना आप भी ये बेहतरीन कोट्स का इस्तेमाल करके अपने खास लोगों को यह एहसास दिलाए कि वह आपकी जिंदगी में कितने खास हैं |
----------------------------------------------------------------
हर साल आता है,
हर साल जाता है,
इस नए साल पर आपको वह सब मिले;
जो भी आपका दिल चाहता है ||
कल, 365 पेज वाली किताब का पहला सादा पन्ना है, इसे हमें बहुत अच्छे ढंग लिखना है, तो चलिए इस नए साल पर पुरानी बातो को भुलाकर अपनी दोस्ती को आगे बढ़ते है|
30+ नए साल की शुभकामनाएं ( Best New Year Whisesh in Hindi )
Happy New Year 2026
इस रिश्ते को यूं ही बनाए रखना,
अपने दिल और यादों में चिराग जलाए रखना,
बहुत प्यारा रहा, 2025 का सफर
अब 2026 में भी, ऐसा ही साथ बनाए रखना |
हैप्पी न्यू ईयर मेरे दोस्त!
खुशियों की बौछार है दोस्ती,
एक खूबसूरत प्यार है दोस्ती,
साल तो आते जाते रहते हैं,
पर सदा बहार होती है दोस्ती |
हैप्पी न्यू ईयर मेरे दोस्त!
नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत की ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका यह दोस्त प्यार |
किसी को फूल मुबारक,
किसी की हार मुबारक,
मेरे प्यारे दोस्त तुम्हे नया साल मुबारक |
हैप्पी न्यू ईयर 2026
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज आपके सामने खोल दूँ,
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा, क्यों न आज ही
आपको हैप्पी न्यू ईयर बोल दूँ |
Happy New Year 2026 my friend.
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया है,
थिरकते कदमो से आया है आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया है |
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं
जब से यह नया साल आया,
हरदम जुबां पर तेरा नाम लाया,
चुपके चुपके मिलना होता है,
मोहब्बत में कैसा मुकाम आए |
बीते हुए साल को भूल जाए,
आने वाले साल को गले लगाए,
करते हैं हम प्रार्थना अपने ईश्वर से,
इस साल हमारे सारे सपने पूरे हो जाए |
नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आपको यह नया साल मुबारक हो
मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ |
"चांद को चांदनी मुबारक हो,
फूलो को खुसबू मुबारक हो,
मेरी ओर से आप सब को नया साल मुबारक हो |
Happy New Year 2026.
हमेशा दूर रहो गम की परछाइयां से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान, हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है मेरे दिल की घराहीतो से |
नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
हम आपके दिल में रहते हैं,
इसलिए आपके दिए गए सारे दर्द सहते हैं,
कोई हमसे पहले विश ना कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले पूरे परिवार को हैप्पी न्यू ईयर की शुभकामनाएं देते हैं |
Emotional new year best quotes and shayari's in Hindi
अपने मंजिल को पानी के लिए,
हर दिन एक नया कदम उठाए,
लेकिन आज के लिए,
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं |
हर कदम पर हो कामयाबी,
नया साल लाये हमारे लिए अनगिनत खुशी,
दुखों को छोड़ो और हंसते जाओ,
2026 में अपने सारे सपने सच कर जाओ |
नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
नए साल पर सूरज उग रहा है,
ख्वाबों का नया रंग सजा है,
दिल में बसाओ प्यार की गंगा,
2026 में हो जाए पूरा जीवन सतरंगा |
रोशनी को अंधेरे से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
दिल को धड़कने से पहले,
खुशी को गम से पहले,
आपको और आपके पूरे परिवार को,
मेरी ओर से हैप्पी न्यू ईयर 2026 सबसे पहले |
दस्तक दी, ओर किसी से कहा आपके सपने लाया हूँ,
ख़ुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूँ,
नाम है मेरा एसएमएस,
नए साल पर आपको हैप्पी न्यू ईयर विश करने आया हूं |
हैप्पी न्यू ईयर मेरे दोस्त!🥰
भूल जाओ सारे बीते हुए कल को,
अपने दिल में बसा लो आने वाले कल को,
मुस्कुराओ खुलकर चाहे जैसे भी हो पल,
खुशियां भरकर लाएगा आने वाला कल |
हैप्पी न्यू ईयर 2026
सूरज की तेज किरण, और चांद की चांदनी,
नया साल भर ले जीवन में रोशनी,
हर पल मुस्काए और सारे गम भूल जाए,
2026 में बस खुशियां ही खुशियां पाएं |
हर कदम पर हो कामयाबी,
नया साल आए अनगिनत खुशी,
दुखों को छोड़ो और हंसते जाओ,
2026 में अपने सारे सपने सच कर जाओ |
हैप्पी न्यू ईयर मेरे प्रिय मित्र!
इस साल आपके घर पर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी और आप हो जाए मालामाल,
मुस्कुराते रहें ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको एक और नया साल |
Happy New Year 2026
गर्लफ्रेंड और चाहने वालों के लिए नए साल की शुभकामनाएं
तेरे प्यार ने जिंदगी से पहचान कराई है,
मुझे उन तूफानों से लौटा के लाई है,
बस इतनी सी दुआ करते हैं हम,
इस नए साल की बुझे न यह समा कभी, जो हमने जलाई है|
इस नए साल पर छोड़कर यह जहां, कहीं दूर चले
मोहब्बत से हमारी वहां कोई न जले,
मैं दिल में बसा लूं तुझे अपने,
तू छुपा ले मुझे अपनी पलकों तले |
Happy New Year
हमने सोचा किसी अपने से बात करें,
दिल ने कहा फिर अपने किसी को याद करें,
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करें |
2026 की आपको ढेर सारी शुभकामनाए!
सुनहरे सपनों का झंकार लाया है नववर्ष,
खुशियों का अनमोल उपहार लाया है नववर्ष,
आपकी राहों में फूलों को बिखरा कर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुसबू लाया है नववर्ष |
नए साल की हार्दिक शुभकामनायें!
शाखों पर सजती है नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारों ओर बहार,
मीठी बोली से करते, सब एक-दूसरे का दीदार,
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार |
Happy New Year 2026
इस नए साल में, जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत हो और रातें रोशन हो,
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा मेरे यार,
नया साल मुबारक हो तुझे और तेरे परिवार |
नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं!
खुदा करे की ये नया साल आपको रास आ जाये,
और जिसे आप चाहते है, वो आपके पास आ जाए,
आप पुरे साल कुंवारा न बने रहे,
आपका रिश्ता ले कर आपकी सास आ जाये |
दोस्ती का रिश्ता है सबसे खास,
तुम और मैं रहे हमेशा साथ,
नए साल में हो खुशियों की भरमार,
मुबारक हो तुम्हें ये नववर्ष बार-बार |
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे प्रिय मित्र!
जो बीतना था वी बीत गया,
अब नए साल का इंतजार है,
हमने तो कर दिया एडवांस में विष,
क्या आपको भी हमारा कुछ ख्याल है |
Whising you Happy New Year 2026
नए की पावन बेला में,
है यही शुभ संदेश, हर दिन आए
आपके जीवन में लेकर कुछ विशेष,
आप और आपके परिवार को मेरी ओर,
नव वर्ष 2026 की ढेर सारी शुभकामनाएं |
समाप्त!
Tags:
Internet



